झारखंड / तबरेज मॉब लिंचिंग: अब तक नहीं मिली पोस्टमाॅर्टम, एसआईटी और जांच रिपोर्ट; परिजन परेशान

145
file photo

सरायकेला (जमशेदपुर). तबरेज अंसारी की मौत मामले में एसआईटी एवं पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट की मांग को लेकर मृतक की पत्नी शाहिस्ता परवीन और उसके परिजन सोमवार को डीसी ए. दोड्‌डे से मिले। डीसी को ज्ञापन देकर उन्होंने तबरेज मामले में एसआईटी की जांच रिपोर्ट एवं पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट की मांग की। डीसी ने उन्हें एसपी कार्तिक एस से मिलने को कहा। डीसी ने कहा- एसपी के पास एसआईटी एवं पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट मौजूद है।


शाहिस्ता के साथ डीसी से मिलने आए तबरेज के चाचा मो. मसरूर आलम एवं मां शहनाज बेगम ने कहा- 30 अगस्त को भी उनलोगों ने डीसी से मुलाकात कर पोस्टमाॅर्टम और एसआईटी की रिपोर्ट की मांग की थी। तबरेज अंसारी का सदर अस्पताल में किन- किन डॉक्टरों ने किस तारीख को क्या इलाज किया और जेल में तबरेज अंसारी का क्या इलाज किया गया, इसकी भी रिपोर्ट मांगी गई थी। परंतु प्रशासन द्वारा उन्हें अभी तक रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई गई। इस कारण वे इस मामले को लेकर आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।

इधर, शाम को एसपी कार्तिक एस से परिजनों ने मुलाकात की, लेकिन दोनों रिपोर्ट नहीं मिली। शाहिस्ता परवीन ने कहा- तबरेज मामले में भादवि की धारा 302 से बदलकर 304 किया जाना सरासर गलत है। पुलिस द्वारा धारा में फेरबदल किया गया है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। वह इस मामले को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। तबरेज को चोरी के शक में भीड़ ने बुरी तरह पीटा था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।