झारखंडः गाय के नाम पर एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल

79

कर्रा (खूंटी)/रांची : झारखंड में मॉब लिंचिंग का एक और मामला सामने आया है। पिछले दिनों बेरहमी से की गई तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग को लोग भूले भी नहीं थे कि फिर तीन लोगों की लिंचिंग का मामला यहां सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक झारखंड के खूंटी में तीन लोगों पर गांव वालों को शक था कि वो गोकशी के लिए गोवंश को नदी किनारे ले जा रहे थे।

इसी शक के आधार पर कल 22 सितंबर की सुबह तक़रीबन 10 बजे उन तीनों की भीड़ के द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई जिसमें कलंतुस बारला नाम के एक शख्स की मौत हो गई है। खूंटी के कर्रा थाना क्षेत्र के जलटंडा सुआरी के ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली थी कि नदी किनारे गोकशी की जा रही है। जिसके बाद यह अफवाह पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और वहां मौजूद तीन लोगों को भीड़ ने बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

भीड़ के हमले में घायल हुए फागु कच्छप ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि ग्रामीणों ने मात्र अफवाह के आधार पर हम लोगों पर हमला कर दिया। घायल फागु का कहना है कि ग्रामीणो ने हम पर उस वक्त जानलेवा हमला कर दिया, जब हम अपने गोवंश को बांधने के लिए ले जा रहे थे। फागु का कहना है कि अगर मौके पर पुलिस नहीं पहुंची होती तो हम तीनों में से एक भी ज़िंदा नहीं बच पाता।