बिहार : बिहार में विधानसभा के पांच सीटों और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में टूट की स्थिति बन गई है. महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस ने उपचुनाव में सभी सीटों पर एकेले चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. वहीं देर रात पप्पू यादव राजद नेता रघुवंश प्रसाद से मिलने पहुंचे है. अब सबकी निगाहे इस मुलाकात पर टीक गई है.
बता दें कि राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह बार- बार सभी विपक्षी दलों को एक साथ होने की बात करते रहे हैं. वहीं, पप्पू यादव भी NDA को हराने के लिए कुर्बान होने की बात करते हैं. इन सब बातों को लेकर रघुवंश प्रसाद और पप्पू यादव की मुलाकात खास हो गई है।
कांग्रेस ने बिहार उपचुनाव में एकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. पार्टी के प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि पार्टी इस उपचुनाव में अकेले मैदान में उतरना चाहती है. बैठक में अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया गया है. हालांकि अभी इस बात पर केंद्रीय नेतृत्व की मुहर लगनी बाकी है. पार्टी की केंद्रीय टीम ही इसबात पर आखिरी फैसला लेगी.