सोमवार को भारतीय रेलवे की मिनी रत्न कंपनी आईआरसीटीसी ने अपना आईपीओ लॉन्च कर दिया है। आप घर बैठे आईआरसीटीसी का आईपीओ खरीद सकते हैं। इसके लिए आपके पास डीमैट खाता होना जरूरी है। बिना डीमैट खाते के आप आईआरसीटीसी क्या किसी भी कंपनी के आने वाले आईपीओ या फिर मौजूदा शेयरों में खरीद-फरोख्त नहीं कर सकते हैं। सेबी के नियमों के अनुसार शेयर बाजार में केवल इलेक्ट्रोनिक तरीकें से ही शेयर खरीद सकते हैं।
ब्रोकरेज हाउस में खुलवाएं खाता
सबसे पहले आपको सेबी द्वारा मान्य किसी ब्रोकरेज हाउस में खाता खुलवाना पड़ेगा। निवेश करने के लिए आपके पास तीन तरह के खाते होने चाहिए। पहला बैंक खाता, दूसरा ट्रेडिंग खाता और तीसरा डीमैट खाता।ट्रेडिंग खाते के जरिए ही आप स्टॉक, आईपीओ, म्यूचुअल फंड और सोने में खरीदारी कर सकते हैं। डीमैट खाते में आप इनको स्टोर कर सकते हैं। यह डीमैट खाता एनएसडीएल और सीडीएसएल द्वारा संचालित होता है।
ऐसे खरीदें आईआरसीटीसी का आईपीओ
अगर आप आईआरसीटीसी का आईपीओ खरीदने के इच्छुक हैं तो फिर ट्रेडिंग खाते में जाकर के IRCTC टाइप करेंगे। आपको स्क्रीन पर लॉट का प्रकार, प्राइस बैंड, शेयर की फेस वैल्यू और प्रति शेयर मिलने वाली डिस्काउंट के बारे में बताया जाएगा। एक लॉट 40 शेयर का है। प्रति शेयर का प्राइस बैंड 315-320 रुपये है, जिस पर 10 रुपये की छूट मिलेगी। इसके बाद शेयर की कीमत 305-310 रुपये हो जाएगी। एक लॉट खरीदने के लिए आपको कम से कम 12200-12400 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। एक व्यक्ति अधिकतम दो लाख रुपये के 640 शेयर या फिर 16 लॉट खरीद सकता है। इस हिसाब से लोगों को कम से कम 1,95,000 रुपये या फिर अधिकतम 1,98,400 रुपये खर्च करने होंगे। आईपीओ 30 सितंबर को खुला है और तीन अक्तूबर को बंद होगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए बाजार से 645 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
यह कंपनियां हैं आईपीओ की रजिस्ट्रार, लीड मैनेजर
अलंकित असाइनमेंट लिमिटेड इस आईपीओ की रजिस्ट्रार है। इस आईपीओ के लीड मैनेजर आईडीबीआई कैपिटल मार्केट एंड सिक्योरिटीज, एसबीआई कैपिटल मार्केट और यस सिक्योरिटीज हैं।
क्यों है खरीदना फायदेमंद
आईआरसीटीसी मुख्यतः चार बिजनेस सेगमेंट में कार्य करती है। ऑनलाइन टिकटिंग का 12.4 फीसदी, कैटरिंग का 52.9 फीसदी, रेल नीर का 11.1 फीसदी और ट्रेवल व टूरिज्म की 23.5 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी पहली बार दो रूट्स पर निजी ट्रेन भी चलाने जा रही है। वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी को 272.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की आय 1470 करोड़ रुपये से बढ़कर के 1867 करोड़ रुपये हो गई है। सितंबर से कंपनी ने टिकट बुक करने पर सितबंर से सर्विस चार्ज को फिर से लागू कर दिया है। एसी श्रेणी के लिए 30 रुपये और नॉन एसी श्रेणी के लिए 15 रुपये देना होगा।