बिहार: राजधानी पटना में भारी बारिश के बाद जलजमाव से हालात बदतर हो गए हैं। वहीं जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव लगातार लोगों को राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं! बाढ़ ने समस्तीपुर की नौ साल की एक बच्ची सिद्धि श्रेया का दिल पिघला दिया। उसने पॉकेट मनी की सेविंग वाला अपना गुल्लक फोड़ा और पटना आ गई तथा 11 हजार रुपये पीड़ितों की मदद के लिए पप्पू यादव को सौंपे। खुद पप्पू यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
पप्पू यादव ने सिद्धि के बारे में ट्वीट कर कहा कि इस बेटी ने सिद्ध कर दिया कि सिर्फ श्रेय लूटने वाले पटना-दिल्ली के हुक्मरान तुम्हारे सामने बौने हैं.
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर प्रहार करते हुए पप्पू यादव ने ट्वीट किया, इतने बेहरम कैसे हो गए डिप्टी सीएम सुशील मोदी जी? आपके पड़ोसियों का भी उतना ही शासन-प्रशासन, राज्य के संसाधन पर हक है, जितना आपका. आपने उन सबको मरने के लिए क्यों छोड़ दिया?.