गिरिराज-रामकृपाल यादव का दोहरा वार: बारिश से हुई तबाही के लिए बिहार सरकार है जिम्मेदार

85

दरभंगा पहुंचे भाजपा के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पटना में बारिश से हुई तबाही के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को जिम्मेदार ठहराया है.इसके साथ ही उन्होंने सरकारी अधिकारियों पर हमला बोला है.गिरिराज सिंह ने कहा कि मुंह देखकर राहत सामग्री का वितरण नहीं होना चाहिए.

पटना बाढ़: रामकृपाल यादव का निशाना, कहा- नीतीश कुमार के अफसर फोन नहीं उठाते

रामकृपाल यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के अफसर फोन नहीं उठाते हैं और न ही कॉल बैक करते हैं. उन्होंने कहा कि पटना भ्रष्टाचार की वजह से डूबा है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भ्रष्टाचारियों को फांसी पर लटका देना चाहिए.