बिहार सरकार ने बढ़ाया वैट, पेट्रोल 2.22 रुपये और डीजल 2.31 रुपये हुआ महंगा

64
पटना : पेट्रोल व डीजल पर राज्य सरकार ने वैट 4% बढ़ा दिया गया है. पेट्रोल पर वैट अब 22 से बढ़ा कर 26% और डीजल पर वैट को 15 से बढ़ कर 19% हो गया है. इससे पेट्रोल के दाम  2.22 रुपये बढ़कर 78.92 रुपये और डीजल के दाम 2.31 रुपये बढ़कर 71.49 रुपये प्रति लीटर हो गये.
मालूम हो कि राज्य कैबिनेट ने गुरुवार को पेट्राेलियम पर बेस प्राइस के अनुसार वैट की दरें तय की थीं. इसके अनुसार यदि पेट्रोल का बेस प्राइस 65 रुपये तक होगा, तो वैट 26% व जब बेस प्राइस 65 रुपये से अधिक होगा, तो उस पर 22% वैट लगेगा. इसी तरह से डीजल का बेस प्राइस 64 रुपये प्रति लीटर तक होगा तो उस पर 19% व 64 रुपये से अधिक बेस प्राइस होने पर 15% वैट लगेगा.