बिहार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था, सीढ़ी और मैदान में बैठ परीक्षा देने को मजबूर छात्र

100

बेतिया. बिहार में बदहाल शिक्षा व्यवस्था की एक तस्वीर बेतिया (Bettiah) से सामने आई है. यहां स्नातक पार्ट-3 (Graduation Part- 3) की परीक्षा देने आए परीक्षार्थीयों को बैठने के लिए जगह नहीं मिला, जिसके बाद परीक्षार्थी सीढ़ी पर मैदान में और बरामदे में बैठकर परीक्षा देने को मजबूर दिखे.

बेतिया. बिहार में बदहाल शिक्षा व्यवस्था की एक तस्वीर बेतिया (Bettiah) से सामने आई है. यहां स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा देने आए परीक्षार्थीयों को बैठने के लिए जगह नहीं मिला, जिसके बाद परीक्षार्थी सीढ़ी पर मैदान में और बरामदे में बैठकर परीक्षा देने को मजबूर दिखे.

यह नजारा बिहार के विकास और सूबे की शिक्षा व्यवस्था का है. बेतिया के आरएलएसवाई कॉलेज का जंहा जमीन पर सीढ़ी पर व खुले मैदान में परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. यह परीक्षा पहली व दुसरी कक्षा की नहीं बल्कि स्नातक पार्ट-3 की है. जिले के रामलखन सिंह महाविधालय में स्नातक पार्ट-3 के जीएस विषय की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई लेकिन कालेज में क्षमता से अधिक परीक्षार्थीयों का सेन्टर दे दिया गया जिसके बाद यह तस्वीर देखने को मिली.

कॉलेज प्रशासन की माने तो कॉलेज में सिर्फ 2500 छात्र छात्राओं के बैठने की ही व्यवस्था है, लेकिन 6 हजार परीक्षार्थीयो को यहां परीक्षा देने के लिए भेज दिया गया तो कालेज प्रशासन क्या करेगा? वहीं कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि इस महाविधालय में परीक्षा भवन भी नहीं है, जिसके लिए जिला प्रशासन से लेकर विश्वविधालय प्रशासन जिम्मेदार है. हद तो यह है की परीक्षार्थियों को प्रयोगशाला में भी खड़े होकर परीक्षा देनी पड़ी तो कहीं एक सीट पर चार-चार परीक्षार्थी बैठकर परीक्षा देते देखे गए.