बिग बॉस से बेघर हुए हिंदुस्तानी भाउ, शेफाली जरीवाला हुईं भावुक

124

बिग बॉस के घर में हर हफ्ते नॉमिनेशन होता है और नॉमिनेट हुए सदस्यों में से कोई एक सदस्य बेघर होता है. इस बार भी प्रक्रिया ऐसी ही हुई और एक सदस्य घर से विदाई लेकर बाहर आ गया. हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान ने उस सदस्य के नाम की घोषणा की जो घर से बेघर हुआ है.

सलमान ने शनिवार यानी 14 दिसंबर वाले एपिसोड में बताया था कि इस हफ्ते डबल एविक्शन होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस हफ्ते सिर्फ एक ही सदस्य घर से बेघर हुआ है. एलिमिनेट होने वाले सदस्य का नाम है विकास फाटक यानी हिंदुस्तानी भाउ. सलमान खान ने जैसे ही विकास फाटक के नाम की घोषणा की तो वह खुशी-खुशी घर से बाहर गए. हालांकि उनके जाने से बिग बॉस की अन्य कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला भावुक हो गईं.

जब सलमान ने की अरिजीत सिंह की तारीफ

सलमान खान ने पहले शहनाज गिल के नाम की घोषणा की थी. जिसके बाद वह रोने लगी. शुरुआत में सबको लगा कि ये सिर्फ मजाक है, लेकिन बाद में घर का दरवाजा भी खुल गया. हालांकि बाद में घर का दरवाजा बंद हो गया और सबको पक्का हो गया कि शहनाज घर से बाहर नहीं जा रही हैं. बाद में सलमान ने साफ कर दिया इस हफ्ते सिर्फ विकास फाटक ही बाहर जा रहे हैं.

रविवार के एपिसोड में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, गुत्थी बनकर घर में गए. यहां उन्होंने घर वालों का काफी मनोरंज किया. इसके अलावा बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट हिना खान और प्रियांक शर्मा भी अपने गाने रांझणा का प्रमोशन करने सेट पर पहुंचे. सलमान खान को हिना खान ने बताया कि उनका ये गाना अरिजीत सिंह ने गाया है. इसे सुनकर सलमान खान चौंक गए. हालांकि बाद में सलमान खान ने इस गाने की काफी तारीफ भी की.