मिथिला पोस्ट : पूरे देश में जहां चारों तरफ नागरिकता संशोधन अधिनियम, एन आर सी व एन पी आर को लेकर भारी विरोध प्रर्दशन हो रहे हैं इसी बीच बिहार से एक बड़ी ख़बर आ रही है। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने रविवार को 2021 की जनगणना के तहत इस साल 15 मई से 28 जून, 2020 तक राज्य में जनगणना करने और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अपडेट करने का आदेश दिया है। 3 जनवरी 2020 को बिहार गैजट में इस आदेश को बकायदा प्रकाशित भी कर दिया गया है।