TikTok वीडियो बनाने के लिए ट्रेन की इंजन पर चढ़ा युवक, लाल झंडी दिखाकर रोकनी पड़ी सुपरफास्ट गाड़ी

56

टिकटॉक के लिए खतरनाक वीडियो बनाने से युवा बाज नहीं आ रहे हैं। गुरुवार को एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया है। एक युवक वीडियो बनाने के लिए बिहार के किऊल में एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के इलेक्ट्रिक इंजन पर चढ़ गया। किऊल के बाद इस ट्रेन की स्टॉपेज सीधे झाझा है, लेकिन युवक के चक्कर में ट्रेन को भलुई हॉल्ट पर रोकना पड़ा।

बताया जा रहा है जब यह ट्रेन मननपुर स्टेशन से गुजर रही थी, तभी एक युवक ने वीडियो बना लिया। इस वीडियो को मननपुर के स्टेशन मास्टर ने अपने पास लेकर भलुई स्टेशन मास्टर राकेश कुमार को भेजा। भलुई स्टेशन मास्टर ने ड्राइवर को वॉकीटॉकी पर इन्फॉर्मेशन देकर व लाल झंडी दिखाकर ट्रेन रूकवाई। ट्रेन को रोककर शतर्कता से युवक को उतारा गया। जब युवक से पूछा गया कि वह क्यों ऊपर चढ़ा था, तो उसने जवाब दिया कि टिकटॉक बनाने के लिए। इसके बाद वह हाथ छुड़ाता हुआ वहां से भाग निकला।

बताया जा रहा है कि यदि युवक इंजन पर खड़ा हो जाता तो उसकी जान निश्चित चली जाती। बता दें कि किऊल, लखीसराय सहित आसपास के स्टेशनों पर इस तरह की गतिविधि अक्सर देखी जाती है। टिकटॉक व लाइकी जैसे ऐप पर भी दर्जनों खतरनाक वीडियो अपलोड हैं। बावजूद इसके रेल प्रशासन ऐसे युवाओं पर कार्रवाई करने को अलर्ट नहीं है। वहीं अभिभावक भी अपने बच्चों की करतूत पर नजर नहीं डाल रहे हैं।