मुंगेर पुलिस की बड़ी कामयाबी, नक्सलियों को सप्लाई किए जाने वाले हथियार और सामान बरामद

63

मुंगेर के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे छापेमारी अभियान में मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में नक्सलियों को सप्लाई किए जाने वाले हथियार समेत बड़ी मात्रा में सामान बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक छापेमारी अभियान के दौरान डीआईजी मनु महाराज को लड़ैयाटाड में नक्सलियों को हथियार और वर्दी सप्लाई किए जाने की सूचना मिली। इसी सूचना के आधार पर डीआईजी ने एसटीएफ, एआरजी और जिला बल को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

इसके बाद पुलिस ने लड़ैयाटांड़ थानांतर्गत सतघरवा गांव में उदय यादव के मकान में रखे गए हथियार, वर्दी एवं अन्य सामानों को बरामद किया। हालांकि इस दौरान अभियुक्त भागने में सफल रहा।

बरामद सामानों की सूची
राइफल- 02, पिस्टल -03, गोली -.315 का 56 राउंड, वर्दी की बेल्ट-12, वर्दी का कपड़ा -06 बंडल, पिठ्ठू बैग -04, कम्बल -03, दवाइयां,  सीलिंग