राज्य के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश से सटे बिहार के कुछ जिलों में ओले भी पड़ सकते हैं। वहीं पटना में बादल आते-जाते रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार के ऊपर से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास चक्रवातीय हवा का क्षेत्र बना हुआ है। इसके कारण दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य व दक्षिण-पूर्व बिहार के जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं, सतह से 3.2 किलोमीटर ऊपर फ्रीजिंग प्वाइंट बनने के कारण कई जिलों में ओले पड़ने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।
उधर, रविवार को शेरघाटी, भभुआ, दाउद नगर में सबसे अधिक 10 मिलीमीटर बारिश हुई। पटना में व पूर्णिया में बूंदाबादी जबकि गया और भागलपुर में हल्की बारिश हुई। इसके अलावा पटना सहित राज्य के अधिकतर हिस्सों में दिन के तापमान में चार डिग्री तक वृद्धि दर्ज की गई। वहीं रात के तापमान में एक डिग्री तक गिरावट आई है।
इन जिलों में आज कई जगहों पर बारिश की संभावना
बेगूसराय, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, गया, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, लखीसराय, जमुई, बांका, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, जहानाबाद, औरंगाबाद