पटना में दीये जलाने के नाम पर दीवाली मनाते रहे लोग, लगी भीषण आ’ग

244

कोरोना को लेकर पीएम मोदी के आह्वान पर देश भर में 9 बजे 9 मिनट तक दीये जलाने के आह्वान के बीच राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना के रामकृष्ण नगर में भी’षण आ’ग लगी हुई है.

मौके पर दमकल की गाड़ियां पंहुच चुकी है जो आ’ग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई है. बता दें कि पीएम मोदी ने देश के नाम सम्बोधन कर अपील की थी कि आज 5 अप्रैल रात के 9 बजे 9 मिनट तक पूरे देश में दीप, मोमबती, और टॉर्च जलाया जाय. लेकिन इसी क्रम में पटना के रामकृष्णा नगर में भी’षण आ’ग लगने से अफरा-तफरी मच गई है. आस पास के जगहों को खाली कराया जा रहा है. आ’गलगी की इस घटना में घर और खटाल बुरी तरह ज’ल चुका है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस कई मवेशी भी झुलस गए है. पुलिस मौके पर पहुंची हुई है.