कोरोना के बीच शहनाज की चीन को बड़ी चेतावनी, देखें वायरल वीडियो

162
शहनाज गिल ने बिग बॉस करने के बाद जबरदस्त लोकप्रियता पाई है. उनकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा हो गई है कि उनके नाम से ट्विटर पर हैशटैग भी ट्रेंड करते हैं. लॉकडाउन के बीच शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं.
कोरोना के बीच शहनाज की चीन को बड़ी चेतावनी, देखें वायरल वीडियो

शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शहनाज चीन को चेतावनी दे रही हैं. वो उसे उसी की भाषा में जवाब दे रही हैं. अब क्योंकि चीन के वुहान से कोरोना का प्रकोप शुरू हुआ है, इसलिए शहनाज ने चीन को आखिरी चेतावनी दे दी है.

कोरोना के बीच शहनाज की चीन को बड़ी चेतावनी, देखें वायरल वीडियो

शहनाज ने टिक टॉक वीडियो के जरिए चीन को जरूरी संदेश दे दिया है. वो वीडियो में कहती हैं- ये जो चीन वालो ने हरकत की है ना, मैं उनको एक ही बात बोलना चाहती हूं. बल्कि बोलना नहीं चेतावनी देना चाहती हूं.

View this post on Instagram

Kaisa lagaa?

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

कोरोना के बीच शहनाज की चीन को बड़ी चेतावनी, देखें वायरल वीडियो

बस इतना कहने के बाद शहनाज अपना कराटे शुरू करती हैं और चीनी भाषा में कुछ बोलती हैं. ये वीडियो बनाते वक्त शहनाज खुद भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रही हैं. ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया वायरल है. फैंस को शहनाज का ये क्यूट अंदाज पसंद आ रहा है.

कोरोना के बीच शहनाज की चीन को बड़ी चेतावनी, देखें वायरल वीडियो

वैसे बता दें कि पिछली बार शहनाज गिल शो मुझ से शादी करोगे में नजर आई थीं. उस शो को दर्शकों का ज्यादा प्यार नहीं मिला था. खुद शहनाज ने स्पॉटबाय को बताया था कि वो अगर इस शो का हिस्सा नहीं बनती तो ज्यदाा अच्छा होता.

कोरोना के बीच शहनाज की चीन को बड़ी चेतावनी, देखें वायरल वीडियो

उन्होंने कहा था- मैं बिग बॉस जीत सकती थी अगर मैं मुझ से शादी करोगे का हिस्सा नहीं बनती. अगर मैं वो शो साइन नहीं करती तो ज्यादा लोग मुझे वोट करते. मुझे वो शो नहीं करना चाहिए था.