बिहार : 20 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कल पहुंचेंगे 20 हजार लोग, गुजरात से आएंगी सबसे अधिक ट्रेनें
लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के लाेगाें की घर वापसी तेज हो गई है। रोज कई श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिहार के अलग-अलग जिलों मे आ रही हैं। शुक्रवार को विभिन्न राज्यों से 20 ट्रेनें बिहार पहुंचेंगी। इन ट्रेनों से 20 हजार 629 लोग आएंगे। इस तरह शुक्रवार तक पिछले दो दिनों में ट्रेनों के माध्यम से 44 हजार से अधिक लोग बिहार पुहंच जाएंगे। बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।
किस राज्य से आएंगी कितनी ट्रेनें
राज्य ट्रेनों की संख्या
गुजरात 04
आंध्रप्रदेश 03
तेलंगाना 03
पंजाब 02
राजस्थान 02
हरियाणा 02
(चार ट्रेनों का आंकड़ा अपडेट नहीं था)
कहां कहां आएंगी :
सहरसा, दरभंगा, बरौनी, पूर्णिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, कटिहार, मोतिहारी, भोजपुर और छपरा आदि स्टेशनों पर पहुंचेंगी।
बिहार में बढ़ रही है मरीजों की संख्या :
गुरुवार को 4 जिलों में 5 नए कोरोना पॉजिटव मरीजो की पहचान की गयी। इनमें रोहतास में 70 वर्षीय मरीज के अलावे 56 साल की एक महिला, औरंगाबाद में 30 साल के युवक और जहानाबाद में 32 साल के एक युवक को कोरोना पॉजिटव पाया गया। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि इनके अतिरिक्त शिवहर जिले के गढ़वा सदर इलाके में एक नया कोरोना का मरीज मिला। यहां 10 साल के बच्चे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसके साथ ही शिवहर जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 हो गई । वहीं, राज्य में कोरोना पॉजिटव की संख्या बढ़कर 547 हो गयी।