तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने अपनी तैयारियां और तेज कर दी हैं। इसी प्रयास के तहत उत्तर पूर्वी दिल्ली के गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल को भी अब कोविड अस्पताल घोषित कर दिया गया है। वर्तमान में इस अस्पताल में कोरोना वायरस के संक्रमित और संदिग्ध मरीजों को इलाज के लिए भर्ती करने के लिए 500 बेड तैयार हैं। राजधानी में ये पांचवा ऐसा अस्पताल है जिसे दिल्ली सरकार द्वारा कोविड अस्पताल घोषित किया गया है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों कहा था कि सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम जीटीबी में 1500 बेड तैयार कर रहे हैं और सभी पर ऑक्सीजन होगा। यह सारी व्यवस्था अगले 3 से 4 दिन में तैयार हो जाएगी। हम ऐसी व्यस्था तैयार कर रहे हैं जिससे कोरोना मरीजा को पता चल जाएगा कि उससे किस अस्पताल में जाना है और कहां पर बेड खाली हैं।
वहीं, दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम जिनके पास 50 बेड या उससे अधिक की क्षमता है उन्हें भी निर्देश दिया कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए कुल बेड क्षमता में से 20 प्रतिशत आरक्षित रखें। केजरीवाल ने कहा कि इस कदम से निजी अस्पतालों में करीब 2000 नए बेड उपलब्ध होंगे।
GTB Hospital, with 500 beds, has also been declared as designated COVID hospital for admitting confirmed/suspected cases of #COVID19: Delhi government
This is the fifth hospital to be declared a designated COVID hospital in the national capital. pic.twitter.com/3V4xeEcOtN
— ANI (@ANI) May 30, 2020
केजरीवाल ने कहा था कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चौथे चरण में कई रियायतें देने के बावजूद शहर में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर लोग संक्रमित हो रहे हैं और साथ ही ठीक भी हो रहे हैं तो यह चिंता का विषय नहीं है क्योंकि कोरोना वायरस कोई एक या दो दिन में खत्म नहीं होने वाला। केजरीवाल ने कहा कि अगर राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते हैं तो उनकी सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सरकारी और निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 मरीजों के लिए 4,500 बेड हैं और सोमवार से निजी अस्पतालों में 2,000 नए बेड उपलब्ध होंगे।
उन्होंने कहा कि ‘आप’ सरकार एक ऐसा सिस्टम तैयार कर रही है, जिससे कोविड-19 मरीजों को निजी और सरकारी दोनों अस्पतालों में बेड मिल पाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चौथे चरण में कुछ रियायतें देने के बाद मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।
उन्होंने कहा था कि मुझे दो हालात में ही चिंता होगी, पहला मरने वालों की संख्या अचानक बढ़ने लगे और दूसरा अगर मामलों के अचानक बहुत अधिक बढ़ने पर स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा जाए और अस्पतालों में बेड ही ना हों।
एलएनजेपी अस्पताल के तीन और कर्मचारी संक्रमित
दिल्ली । कोरोना वायरस अब स्वास्थ्य कर्मियों को भी तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, लोक नायक जयप्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल के एक सीनियर मेडिकल ऑफिसर सहित तीन और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।