समस्तीपुर में रेल हादसा, ट्रेन की चपेट में आई बैलगाड़ी, 5 की मौत 2 गंभीर रूप से घायल

71

समस्तीपुर. बिहार के समस्‍तीपुर में बड़ा रेल हादसा हुआ है. ट्रेन और बैलगाड़ी में भीषण टक्‍कर होने से पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के बीच हसनपुर के शंकरपुरा गुमटी के पास की है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रेलवे स्टेशन के फाटक नंबर 2 के पास गन्ना लदी एक बैलगाड़ी फंस गई थी। इसी बीच समस्तीपुर से खगड़िया को जानेवाली 63348 सवारी गाड़ी की के बोगियां रेलवे ट्रैक पर फंसे बैलगाड़ी से रगड़ाती हुई पास कर गई। जिसके कारण गेट पर बैठे कई यात्री टकरा कर गिरते गए। इसी क्रम में 5 लोगों की मौत हो गई तथा 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

घटनास्थल पर कई पुलिस पदाधिकारी और रेलवे के अधिकारी पहुंचे हुए हैं। लेकिन,अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। रेलवे प्रशासन इस बात की जांच कर रहे हैं की जब ट्रैक पर बैलगाड़ी फांसी हुई थी तो ट्रेन को सिग्नल कैसे मिल गया।