पति से अधिक जमीन से प्यार, कहा-पहले बनाओ मकान तभी रहूंगी साथ में

82

जमीन से अधिक प्यार हुआ तो पत्नी ने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया। साथ रहने की शर्त जमीन ही रखी और कहा जब तक जमीन नहीं खरीद लेते तब तक तुम्हारे साथ नहीं रहूंगी। शुक्रवार को महिला आयोग में यह केस आया, जिसको लेकर आयोग में इस दम्पती का देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

मामला रोहतास के अलीपुर थाना क्षेत्र का है, जिसमें पत्नी के जमीन की जिद ने पति को अकेले रहने पर मजबूर कर दिया है। पति छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर कार्यरत है जबकि पत्नी फिलहाल अपने मायके रोहतास में मां के साथ रह रही है। उसने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। शादी के महज आठ महीने हुए हैं। पत्नी ने ससुराल में रहने से मना कर दिया है। ससुराल वालों पर उसने मायके की सम्पत्ति हड़पने का भी आरोप लगाया है। इस पर पति ने कहा कि मैं अपनी ससुराल की सम्पत्ति में एक भी पैसा नहीं लूंगा। इसके लिए मैं आयोग के सामने बॉन्ड भी भर सकता हूं लेकिन मेरी पत्नी को मेरे साथ रहना होगा। इसके बाद भी पत्नी नहीं मानी तो उसने आयोग से फैसला करने की गुहार लगाई।

फिलहाल आयोग ने दम्पती को आपसी समझौते का मौका दिया है और मार्च में बुलाया है। महिला आयोग की अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी ने बताया फिलहाल हमलोगों ने दोनों परिवार वालों को दम्पती के बीच बातचीत करवाने को कहा है ताकि आपसी तालमेल बने। शादी के कुछ महीने बाद से ही पति की अपनी पत्नी से फोन पर बातचीत नहीं हुई है। पति ने आयोग से उसका नंबर उपलब्ध कराने की भी मांग की है।