बिहार: राज्यपाल ने विधानमंडल के संयुक्त सत्र को किया संबोधित

66

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने सोमवार को विधानमंडल के संयुक्त सत्र को सम्बोधित किया। उन्होंने बजट सत्र के सफल संचालन और रचनात्मक सुझाव की अपेक्षा सदस्यों से जताई। राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार ने न्याय के साथ विकास के सार्थक प्रयास किये हैं। सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चलने को कृत संकल्पित है। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता कानून का राज स्थापित करना है। सरकार के संकल्पों का ही परिणाम है कि राज्य में सामाजिक सद्भाव कायम है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ, सड़क, बिजली समेत सभी क्षेत्रोँ में हुई बिहार की प्रगति की विस्तृत चर्चा की।

18 को पथ तो 19 को पेश होगा ऊर्जा विभाग का बजट
आज से शुरू हो रहे बिहार विधानमंडल सत्र में राज्य का आम बजट के साथ ही विभागवार बजट (आय-व्ययक) भी पेश होगा। सभी विभागों को विधानसभा में बजट पेश करने के लिए तिथि तय कर दी गई है। तीन से 24 मार्च के बीच  सरकार के सभी विभागों का बजट पेश होगा। इसमें 18 मार्च को पथ निर्माण तो 19 मार्च को ऊर्जा विभाग का बजट पेश होगा। एक दिन में तीन-चार विभागों का बजट पेश होगा।

तीन मार्च को कृषि, पशु एवं मत्स्य संसाधन, गन्ना उद्योग और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग का बजट पेश होगा। चार मार्च को जल संसाधन, लघु जल संसाधन, विधि और अल्पसंख्यक कल्याण तो पांच मार्च को शिक्षा, सूचना प्रावैघिकी, योजना एवं विकास और आपदा प्रबंधन विभाग का बजट पेश होगा। जबकि 16 मार्च को सहकारिता, राजस्व एवं भूमि सुधार, उद्योग और विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी विभाग, 17 मार्च को ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य, ग्रामीण कार्य, श्रम संसाधन और विधानमंडल पर होने वाले खर्च का बजट पेश होगा।

वहीं 18 मार्च को पथ निर्माण विभाग के साथ ही पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण और उपभोक्ता संरक्षण विभाग का बजट पेश होगा। 19 मार्च को ऊर्जा विभाग के साथ ही मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन, पर्यटन और एससी-एसटी कल्याण विभाग का भी बजट पेश होगा। 20 मार्च को भवन निर्माण के साथ ही वित्त, पेंशन, वाणिज्यकरण और परिवहन विभाग का बजट पेश होगा। इसी तरह 23 मार्च को स्वास्थ्य, पंचायती राज,  खान एवं भूतत्व और कला संस्कृति एवं युवा विभाग तो 24 मार्च को गृह, सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी और निर्वाचन विभाग का बजट पेश होगा। विभागों का बजट संबंधित विभाग के मंत्री पेश करेंगे। उल्लेखनीय है कि विधानसभा के अगले कार्यदिवस में विधान परिषद में विभागों का बजट पेश हुआ करता है।