बिहार के बेगूसराय जिले के मंझौल ओपी क्षेत्र में मंझौल सत्यरा चौक के समीप रविवार की रात हर्ष फायरिंग की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का शहर के निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है। घायल की पहचान सत्यारा चौक निवासी आनंदी चौधरी के 18 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है।
पीड़ित युवक ने बताया कि मोहल्ले में ही 2 मार्च को एक युवक की शादी होनी है। शादी के पूर्व रविवार की देर शाम मटकोर रस्म पूरी की जा रही थी। इसी दौरान डीजे की धुन पर लोग नाच रहे थे। जख्मी ने बताया कि वह लोगों का डांस देख रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने पीछे से गोली चला दी। गोली उसे लग गई।
घटना के बाद कुछ देर के लिए स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन लोगों ने घायल को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक उपचार केंद्र लाया। जहां से बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई।