जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) से हाल ही में निष्कासित किए गए नेता और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। पीके ने सवाल पूछा है कि आपके (नीतीश कुमार) 15 साल के शासन के बाद भी बिहार देश के सबसे पिछड़े और गरीब राज्य में क्यों है? इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन पर भी तंज कसा है।
दरअसल, नीतीश कुमार के जन्मदिवस के दिन यानी एक मार्च को पटना के गांधी मैदान में जेडीयू का कार्यकर्ता सम्मेलन था। इसमें उम्मीद के मुताबिक भीड़ नहीं पहुंची। इसको लेकर विपक्षी दलों ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा। इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने दावा किया कि हम (एनडीए) इस साल होने वाले चुनाव में 200 से अधिक सीट जीतेंगे।
पटना में JDU workers की “भारी भीड़” को सम्बोधित करते हुए @NitishKumar ने 200 सीटें जीतने का दावा किया लेकिन ये नहीं बताया कि 15 साल के उनके “सुशासन” के बावजूद बिहार आज भी देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य क्यों हैं?
Also it was bad on his part not to say a word on #DelhiViolence
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) March 2, 2020
सीट जीतने के दावे और कार्यकर्ता सम्मेलन की भीड़ पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया, ‘पटना में जेडीयू वर्कर्स की ‘भारी भीड़’ को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने 200 सीटें जीतने का दावा किया लेकिन यह नहीं बताया कि 15 साल के उनके ‘सुशासन’ के बावजूद बिहार आज भी देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य क्यों है?’
इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने दिल्ली हिंसा पर नीतीश कुमार की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। प्रशांत ने लिखा, ‘दिल्ली हिंसा पर उनका एक शब्द न बोलना भी बुरा था।’