कोरोना वायरस का डर: बीएयू और पुलिस विभाग में बायोमीट्रिक हाजिरी पर रोक

72

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर एहतियात बरती जा रही है। इसी कड़ी में विभिन्न संस्थानों ने अपने यहां बायोमीट्रिक सिस्टम से लगने वाली हाजिरी पर तत्काल रोक लगा दी है।

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर ने मुख्यालय सहित विभिन्न संस्थानों, केंद्रों और उपकेंद्रों पर बायोमीट्रिक हाजिरी लगाने पर रोक लगा दी है। निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. आरके सोहाने ने कहा कि एडवाइजरी आने के बाद विश्वविद्यालय ने यह निर्णय लिया है। अगले आदेश तक विश्वविद्यालय सभी शैक्षणिक-गैर शैक्षणिक कर्मी पूर्व की भांति कार्यालय व विभाग की उपस्थिति पंजी पर हाजिरी बनाएंगे।  वहीं पुलिस विभाग भी इसको लेकर सतर्क हो गया है।

एसएसपी ने जिले में पुलिसकर्मियों की बायोमीट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था पर फिलहाल रोक लगाने का निर्देश दिया है। अगले 15 दिनों तक बायोमीट्रिक की व्यवस्था पर रोक रहेगी। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 15 दिनों के बाद समीक्षा की जाएगी। इसके बाद निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उपस्थिति बनाने के लिए दूसरी व्यवस्था की जायेगी। जानकारी हो कि जिले के सभी सरकारी संस्थानों में बायोमीट्रिक व्यवस्था से ही हाजिरी लगायी जा रही है।