महाराष्ट्र में आज मिले 552 कोरोना मरीज, अब तक 5218 लोग संक्रमित, 251 लोगों की हो चुकी मौत

61

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को राज्य में संक्रमण के 552 मामले सामने आए और कुल केसों की संख्या 5 हजार के पार चली गई है। यहां अब तक कुल 5218 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। आज 19 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 251 तक पहुंच गई है।

देश में सबसे अधिक मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में ही है। केवल मुंबई में ही मरीजों की संख्या 3 हजार के पार है। जबकि किसी अन्य राज्य में अब तक 3 हजार कोरोना संक्रमित नहीं मिले हैं। देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 18,985 हो गए हैं। देश के कुल केसों से तुलना करें तो अकेले महाराष्ट्र में 25 पर्सेंट से अधिक कोरोना मरीज हैं। देश में कुल 15,122 सक्रिय केस हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। 3,260 लोगों का इलाज कर उन्हें घर भेजा जा चुका है और 603 लोगों की इस महामारी से जान जा चुकी है।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज 150 कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। इसके बाद अब तक कुल 722 लोगों को यहां पर इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है।