मुजफ्फरपुर के हथौड़ी में डायन बता तीन महिलाओं के बाल काटे, वीडियो वायरल

385

थाना क्षेत्र के एक गांव में डायन का आरोप लगाकर कथित पंचों ने तीन महिलाओं के बाल काट दिए। इसके बाद महिलाओं को गांव में घुमाकर गंदा भी खिलाया। बचाने आए एक व्यक्ति को भी मारपीट कर गंदा खिलाया गया। वारदत का वीडियो बनाकर कुछ लोगों ने वायरल कर दिया। घटना सोमवार की बतायी जा रही है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। कथित पंचों की धमकी से पीड़ितों ने गांव छोड़ दिया है। हथौड़ी के गांव की महिला व उसकी दो रिश्तेदार के साथ घटना हुई है। रिश्तेदार मीनापुर इलाके की बतायी जा रही है। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

घटना के संबंध में बताया गया कि गांव के कुछ लोगों ने तीनों महिलाओं पर तंत्र मंत्र सिखने का आरोप लगाकर पंचायत बुलाई। वहां कथित पंचों ने बाल काटने व गंदा खिलाने का फरमान सुनाया। महिलाएं अपने को निर्दोष बताते हुए सभी से गुहार लगा रही थी और भीड़ में शामिल कुछ लोग उसे डायन कहकर पीट रहे थे। इसके बाद महिलाओं के बाल काटकर गांव में घुमाया। पुलिस के पास जाने पर परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद महिलाएं गांव छोड़कर चली गईं। वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से लोगों में नाराजगी है। हथौड़ी थानेदार जितेंद्र देव दीपक का कहना है कि उनको जानकारी नहीं है। पीड़ितों की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

बयान
इस प्रकार की शिकायत किसी स्तर पर नहीं की गई है। वीडियो की जांच करायी जा रही है। वीडियो सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई होगी। इस मामले को दबाने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी। -अमितेश कुमार, एएसपी पूर्वी

मुजफ्फरपुर में अन्धविश्वास पर मानवता को शर्मशार कर देने वाली सजा, थाना प्रभारी से Bihar focus की खास बात, देखें पूरी रिपोर्ट

Posted by Bihar Focus on Tuesday, May 5, 2020