दरभंगा : डॉ शकील अहमद ने ज्योति पासवान एवें उनके पिता मोहन पासवान से मिलने उनके घर पर पहुंचे। ज्योति कुमारी जिसकी चर्चा अमेरिका तक है

382

मिथिला की साहसी बहादुर बेटी ज्योति कुमारी जिसकी चर्चा अमेरिका तक है, जिसने गुड़गाव से 1200KM का सफर कर एक हफ्ते में साइकिल से अपने पिता को पीछे बिठाकर बिहार के दरभंगा जिला पहुंची। डॉ शकील अहमद आज ज्योति कुमारी एवें उनके पिता मोहन पासवान से मिलने उनके घर पर पहुंचे
पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार डॉ शकील अहमद साहब के साथ साथ
पूर्व प्रत्यासी हरलाखी विधानसभा, शब्बीर अहमद, पूर्व जिला परिषद
मोहम्मद अखलाक अंसारी, पूर्व जिला परिषद नौशाद आलम, स्थानीय मुखिया पति चांद अली, मोहम्मद शकील,पूर्व मुखिया बभांगवा बिस्फी,मोहम्मद
रेयाज अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता टेकटार,
युवा कांग्रेस जिला संयोजक रिजवान आरिफ, मोहम्मद इंतखाब आलम, श्री नारायण प्रसाद साह,
डॉ शकील अहमद ने ज्योति पासवान को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया और बहादुर बिटिया ज्योति पासवान की हौसला अफजाई की और कहा भविष्य में भी उसके आगे बढ़ने में
हर तरह की मदद करेंगे।