अनलॉक 1: खुल गए मॉल, एंट्री करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें…

108

ढाई महीनों तक लगातार बंदी के बाद अब पटना के मॉल सोमवार से खुल गएं।  जिला प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार मॉल में बिना मास्क और आरोग्य सेतु के इंट्री नहीं होगी। ऐसा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं।

पीएनएम मॉल समेत शहर के तमाम मॉल में थ्री-लेयर कोरोना संक्रमण सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि लोग बिना डरे शॉपिंग कर सकें। मॉल के खुलने के बाद भीड़ प्रबंधन को लेकर मॉल के स्टॉफ को शनिवार और रविवार को ट्रेनिंग दी गई है। मॉल में सुरक्षा घेरा बनाया गया है। इसके अलावा एक घंटे में लोगों के प्रवेश को लेकर संख्या भी तय की गई है।

बिग बाजार केपी मॉल के स्टोर मैनेजर सुजीत कुमार ने कहा कि मॉल में खरीदारों की भीड़ जमा नही हो इसके लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है। स्टाफ मास्क, ग्लब्स समेत तमाम सावधानियां बरतेंगे। पीएनएम मॉल में जहां पहले सिक्योरिटी चेकिंग के बाद एंट्री होती थी वहीं अब व्यवस्था बदल गई है। अब सिक्योरिटी चेक से पहले लोगों को हाथ सैनेटाइज करने होंगे। इसके बाद थर्मल स्क्रीनिंग होगी। इस काम के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। अगर तामपान ज्यादा हुआ तो अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी। मॉल के एजीएम रतन सिंह ने बताया कि मॉल में इंट्री से पहले लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप रहना जरूरी है। वहीं, बिना मास्क के किसी को अंदर जाने की मनाही रहेगी। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बाहर गोल घेरा भी बनाया गया है। इसके अलावा मॉल के भीतर दुकानों में एक बार मे दो लोग ही जा सकते हैं, जबकि 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए मॉल में एंट्री नही है।

थियेटर, गेमिंग जोन बंद
सरकार के निर्देशों मॉल में लोग शॉपिंग करने एवं फूड कोर्ट में खाने-पीने के लिए आ पाएंगे, लेकिन अभी बड़े पर्दे पर फिल्म देखने व बच्चों के एंटरटेनमेंट जोन बंद रहेंगे। बिग बाजार के गार्ड ने बताया कि मॉल में कैमरे से नजर रखी जाएगी, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की अवहेलना न हो पाए।

क्यू आर कोड से रेस्तरां में ऑर्डर और बिलिंग भी  
अनलॉक 1 में रेस्टोरेंट तो खुल गए हैं लेकिन व्यवस्था बदली बदली नज़र आ रही है। एक ओर जहाँ रेस्त्रांवाले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं तो वहीं सैनिटाइजेशन का भी ख्याल रख रहे हैं। इसी क्रम में अब राजधानी के रेस्तरां ई मेन्यू से स्मार्ट ऑर्डर और र्बिंलग करा रहे हैं। रेस्तरां में कम से कम लोग एक-दूसरे से संपर्क में आए इसलिए पटना के दो युवाओं ने ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है जिससे बिना छुए लोग अपनी पसंदीदा डिश सेलेक्ट कर लेंगे। बार कोड स्कैनर के जरिए इनका ऑर्डर डायरेक्ट रेस्तरां के किचेन तक पहुँच जाएगा और टेबल पर पहुँच जाएगा।

ई मेन्यू से ऑर्डर और र्बिंलग भी
पटना के दो युवाओं ने  ई मेन्यू कार्ड तैयार किया है, जिससे लोग वेटर से संपर्क में आए बिना डिश ऑर्डर कर रहे हैं। पटना ऑन माय प्लेट के शिवम और अजय ने सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इसके जरिए मोबाइल में क्यू आर कोड स्कैन करने पर रेस्तरां का मेन्यू मोबाइल पर खुल जाएगा। ऑर्डर से र्बिंलग तक इसके जरिए किया जाएगा। कोरोना को देखते हुए लोग सैनेटाइजेशन के प्रति जागरूक हो रहे हैं। रेस्तरां में व्यवस्था की गई है लेकिन लोग खुद भी कवायद कर रहे हैं। कंकड़बाग के संजय कुमार कहते हैं कि अभी बाहर जाना सेफ नहीं है इसलिए खुद को सैनेटाइज़ करना जरूरी है। फैमिली के साथ जा रहे हैं इसलिए लोगों से संपर्क से बचना है।

सभी प्रमुख मॉल में मुकम्मल इंतजाम
एग्जीबिशन रोड स्थित बिग बाजार में भी इंट्री से पहले थर्मल चेक कराना होगा। इसके बाद हाथ को सैनेटाइज करना भी अनिवार्य है। सबसे जरूरी मॉल के भीतर और बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। इस तरह की सुरक्षा के उपाय विशाल मेगा मार्ट, वी टू, वन मॉल समेत अन्य सभी में किये गए हैं। विशाल मेगा मार्ट के मैनेजर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि कैश काउंटर में लगने वाले भीड़ को कम करने के लिए सभी 18 काउंटर खोले जाएंगे। एक बार में काउंटर पर 20 व्यक्ति से ज्यादा नहीं होंगे।