बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) इन दिनों अपने एक इंटरव्यू की वजह से सुर्खियों में हैं. जरीन खान ने अपने इस इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज पर से परदा उठाया है. सलमान खान (Salman Khan) के साथ ‘वीर’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली जरीन खान (Zareen Khan) ने कहा है, ‘मैं हमेशा से मजबूत इच्छाशक्ति वाली रही हूं. जब मेरा वजन 100 किलो हुआ करता था, तब भी मैं खुद को किसी से कम नहीं समझती थी और किसी में मुझे तंग करने की हिम्मत भी नहीं थी.’
जरीन खान (Zareen Khan) ने अपने इस इंटरव्यू में अपने माता-पिता के अलग होने को लेकर भी बात कही. उन्होंने बताया कि जब उनके पिता उनकी फैमिली को छोड़कर चले गए तो परिवार की सारी जिम्मेदारी उन पर आ गई. जरीन खान ने बताया, ‘मैं एयर हॉस्टेस बनना चाहती थी क्योंकि इसमें अच्छी सैलरी मिलती थी और अपनी फैमिली को सपोर्ट कर सकती थी. लेकिन कोई भी एयरलाइन 100 किलो की एयरहॉस्टेस को काम पर नहीं रखती. इसलिए मेरे लिए वजन से लड़ाई कोई आसान नहीं थी, और जिंदगी से जुड़ी थी क्योंकि उसके बाद ही मुझे नौकरी मिल सकती थी. नौकरी मिलने पर ही मैं अपने परिवार को फाइनेंशियली सपोर्ट कर सकती थी.’
इस तरह जरीन खान (Zareen Khan) ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज पर से परदा उठाया. जरीन खान ने इस इंटरव्यू में कहा, ‘हर इंसान की एक अनकही कहानी होती है और उसे सुनने वाला कोई नहीं होता है.’ वर्क फ्रंट की बात करें तो जरीन खान (Zareen Khan) इंडिपेंडेंट फिल्म ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले है’ जिसमें वे होमोसेक्सुअल किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा वे ‘चाणक्य’ से टॉलीवुड में भी कदम रखने जा रही हैं.