BB 13: जानिए किस कंटेस्टेंट को थी कौन सी गलतफहमी? एक तो बीच में कूद सलमान ने की दूर

335

सलमान खान स्टारर शो बिग बॉस 13 के वीकेंड एपिसोड में इस बार कोई भी कंटेस्टेंट घर के बाहर नहीं हुआ। सलमान ने हालांकि अंत तक कोएना मित्रा और दलजीत को डरा कर रखा लेकिन जल्द ही खुलासा कर दिया कि इस बार वोटिंग लाइन्स बंद थीं और कोई भी घर से बाहर नहीं जाएगा। एपिसोड में सलमान ने सभी को उनकी गलतफहमी से भी रूबरू करवाया और इसके लिए उन्होंने एक टास्क की मदद ली। तो आइए जानते हैं आज के एपिसोड के बारे में…..

टास्क के लिए सभी को हेयर बैंड पहनना था जिसमें तीन गुब्बारे थे। हर कंटेस्टेंट को किसी एक का नाम लेना था और उसकी गलतफहमी बताते हुए उसका एक गुब्बारा फोड़ना था। इस टास्क की शुरुआत करने के लिए सलमान खान ने पारस छाबड़ा को सबसे पहले बुलाया।

पारस ने आसिम का नाम लेते हुए कहा कि सिर्फ बॉडी बनाने से लड़की नहीं पटती है। इसके बाद शहनाज ने माहिरा के बैंड में लगा बैलून फोड़ते हुए कहा कि उनका कॉन्फिडेंस अच्छा है लेकिन ओवरकॉन्फिडेंस बुरी चीज है। इसके साथ ही उन्होंने एक पुरानी बात को याद करते हुए कहा कि इस शो में सभी सेलेब्स हैं।

देवोलीना ने सिद्धार्थ डे का नाम लेते हुए कहा कि इनको समझना चाहिए कि हर बात, हर वक्त मजाक नहीं होती है। कई बार उनकी बातें काफी क्रीपी भी लगती हैं। इसके बाद आरती ने शेफाली बग्गा का नाम लेते हुए कहा कि उनकी गलतफहमी है कि वो हर बार सिर्फ अपना स्टैंड लेंगी तो सबसे अलग दिखेंगी। वो सही पक्ष में रहकर भी अलग दिख सकती हैं।

दलजीत ने शेफाली की गलतफहमी बताते हुए कहा कि ऐसा नहीं है सिर्फ वो ही इस शो में जीतने नहीं आई हैं। शो में सभी जीतने आए हैं। ऐसे में ये उनकी एक गलतफहमी है। सिद्धार्थ शुक्ला ने सिद्धार्थ डे का नाम लेते हुए कहा कि सबको उनकी तरह फुटेज नहीं चाहिए। सभी के पास काम है।

रश्मि ने भी सिद्धार्थ डे का नाम लेते हुए कहा कि वो हमेशा कहते हैं कि सेलेब्स गंदे हैं। इसके अलावा उन्हें कोई हक नहीं कि किसके पास कितना काम है। रश्मि ने कहा- आप मेरे बाप नहीं है तो प्लीज बाप बनने की कोशिश मत करो। वहीं रश्मि के बाद कोएना ने भी सिद्धार्थ डे का नाम लिया और कहा कि किसी के काम के बारे में कुछ भी कहना गलत है। सिद्धार्थ डे ने कोएना मित्रा पर वार करते हुए कहा कि ये मोहल्ले की आंटी की तरह हैं जो हर घर में जाकर फालतू बात करती हैं। जैसे आपका बच्चा क्यों नहीं हुआ आदि।

शेफाली बग्गा ने सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेते हुए कि उन्हें लगता है कि ये काफी कूल हैं लेकिन ये ब्लडी फूल हैं। हालांकि इस पर सलमान ने कहा कि वो तो कभी नहीं कहते हैं कि वो कूल हैं ऐसे में ये तो आपकी गलतफहमी है कि आपको लगता है कि वो कूल हैं। लेकिन शेफाली अपनी बात पर अड़ी रहीं।