रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास खूंटी के कचहरी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत करोड़ों रुपए की कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत हजारों गरीबों को गृह प्रवेश भी कराया जाएगा। साथ ही साथ ही 57 हजार से ज्यादा घरों का शिलान्यास किया जाएगा। इसके अलावा 100 मेगावाट क्षमता की ग्रिड का उद्घाटन भी किया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री ने रघुवर दास ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई दी और उनके उनके दीर्घायु होने की कामना की।