पांच लाख रुपए के इनामी उग्रवादी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, टीपीसी का है सब जोनल कमांडर

167
सिम्बॉलिक इमेज।

चतरा. चतरा पुलिस व सीआरपीएफ 190 बटालियन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोमवार की रात उग्रवादी संगठन टीपीसी के जोनल कमांडर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार उग्रवादी पर सरकार ने पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस को गिरफ्तार उग्रवादी की कई मामलों में लंबे समय से तलाश थी। इस संबंध में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

लावालौंग थाना क्षेत्र से की गई नक्सली की गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली की पहचान उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमिटी (टीपीसी) के सब जोनल कमांडर शिखर गंझू के रूप में की गई है। शेखर गंझू की गिरफ्तारी सोमवार की देर रात लावालौंग थाना क्षेत्र के जजवरिया गांव से हुई है । इस मामले में एसपी निगम प्रसाद डीएसपी कार्यालय में 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।