मुजफ्फरपुर और पटना बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक कोर्ट में तलब

86

मुजफ्फरपुर. साकेत विशेष पाॅक्साे काेर्ट ने बालिकागृह कांड में मुजफ्फरपुर व पटना जिले के बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक, सीवान के बाल संरक्षण पदाधिकारी मारूति नंदन मिश्रा काे मंगलवार को तलब किया है। इनके साथ बालिकागृह व नाजरथ हाॅस्पिटल माेकामा के अधिकारियाें काे भी बुलाया गया है।

अधिकारियाें काे मुजफ्फरपुर बालिकागृह कांड से जुड़े सभी मूल दस्तावेज के साथ काेर्ट में हाजिर हाेने का अादेश दिया गया है। इस बीच समाज कल्याण विभाग ने संबंधित अधिकारियाें काे समय पर काेर्ट में हाजिर हाेने का निर्देश दिया है। टिस की रिपाेर्ट पर बीते 29 मई 2018 काे मुजफ्फरपुर बालिकागृह की किशाेरियाें काे माेकामा व मधुबनी बालिकागृह में शिफ्ट किया था। इनका धारा 164 के तहत बयान कराया गया था।