बंगाल की सीएम और पीएम मोदी के बीच दुशमनी किसी से छुपी नही है, कहा तो यह भी जाता है कि दीदी पीएम मोदी को देश का पीएम नहीं मानती, तो आखिर किस बजह से ममता दीदी बुधवार को पीएम मोदी से मिलने पीएम आवास पहुंची, साथ ही दीदी ने पीएम मोदी को मिठाई और कुर्ता भी दिया, साथ ही ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को बंगाल आने का भी न्योता दिया. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम के साथ चर्चा अच्छी रही है, दीदी ने कहा कि पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में पीएम के रूप में कार्यभार संभालने के बाद मैं उनसे नहीं मिली थी. सीएम ममता ने कहा कि मैंने राज्य के लिए 13500 करोड़ रुपये की मांग की है, उन्होंने कहा कि सुझाव को भी स्वीकार करने को तैयार हैं. ममता दीदी ने अपनी मुलाकात को चेयर टू चेयर मीटिंग बताया और उन्होंने कहा कि ये कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं थी. ममता बनर्जी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से भी मिलने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा कि अगर अमित शाह समय दें तो मैं कल उनसे भी मुलाकात करूंगी. ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने पीएम से आग्रह किया है कि वे दुनिया के दूसरे सबसे बड़े कोल ब्लॉक का उद्घाटन पश्चिम बंगाल में आकर करें. ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से मुलाकात के लिए समय मांगा था. ममता 20 सितंबर तक दिल्ली में हैं. पहले दोनों नेताओं की ये मुलाकात मंगलवार को होने वाली थी. लेकिन जन्मदिन पर पीएम मोदी के पहले से तय कार्यक्रम के कारण ये मुलाकात संभव नहीं हो पाई. लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी और ममता बनर्जी के बीच जबर्दस्त जुबानी जंग देखने को मिली थी. नरेंद्र मोदी के केंद्र में आने के बाद से दोनों नेताओं के रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं. लेकिन इन कड़वाहट के बीच भी ममता पीएम मोदी को साल में एक-दो कुर्ते भेजती रही हैं. इस बात का खुलासा खुद पीएम मोदी ने किया था.