PATNA : बिहार सरकार के लाखों कर्मचारियों के पेंशन का पैसा पिछले 6 महीने से गायब हो जा रहा है. सरकार कर्मचारियों के वेतन से पेंशन की राशि तो काट रही है लेकिन उनके पेंशन खाते में पैसा जमा ही नहीं हो रहा. मामला न्यू पेंशन स्कीम के तहत आने वाले कर्मचारियों का है. 6 महीने से उनके पेंशन खाते में सरकार ने पैसा जमा नहीं किया है.
कहां है NPS के पैसे
दरअसल सरकार ने अपने कर्मचारियों से न्यू पेंशन स्कीम लागू कर रखी है. इसके तहत कर्मचारियों के वेतन से हर महीने 10 फीसदी राशि काटी जाती है. वहीं सरकार अपनी ओर से 10 प्रतिशत राशि देती है. जुलाई से सरकार के अंशदान को बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया गया है. न्यू पेंशन स्कीम के नियमों के मुताबिक पेंशन के लिए हर महीने कर्मचारियों और सरकार के अंशदान को पेंशन खाते में जमा करना है. लेकिन मार्च 2019 से ही ये राशि न्यू पेंशन स्कीम के खाते में ट्रांसफर नहीं की गयी.
कर्मचारियों में बेचैनी
6 महीने से पेंशन के पैसे का कोई हिसाब किताब नहीं मिलने से कर्मचारियों में बेचैनी है. बिहार सचिवालय सेवा संघ ने आज वित्त विभाग के प्रधान सचिव को ज्ञापन सौंपा है. सचिवालय सेवा संघ ने पूछा है कि आखिरकार पेंशन के अंशदान का पैसा और उसका ब्याज कहां है. ये गंभीर मसला है और इसकी जांच करायी जानी चाहिये. सचिवालय सेवा संघ ने कहा है कि पेंशन के पैसे का हिसाब नहीं मिलने से कर्मचारियों में असंतोष बढ़ता जा रहा है.