मुजफ्फरपुर. गायघाट थाना क्षेत्र की गैंगरेप पीड़िता किशोरी को फिर से दुष्कर्म की धमकी मिल रही है। उसे गांव के उन दबंग युवकों की ओर से धमकी दी जा रही है, जिन लोगों ने बीते 25 जून को उससे गैंगरेप किया था। धमकी देते हुए इन लोगों ने किशोरी से कहा है कि अगवा कर फिर से दुष्कर्म करेंगे और हत्या कर लाश फेंक देंगे।
पहली वारदात के बाद सदमे में जी रही किशोरी ने धमकी मिलने के कारण घर से निकलना बंद कर दिया है। उसका पूरा परिवार दहशत में है। इस बीच परिजन न्याय के लिए अधिकारियों के दफ्तर का चक्कर काट रहे हैं। 13 सितंबर को किशोरी द्वारा की गई शिकायत पर जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक उदय कुमार झा ने एसएसपी मनोज कुमार को पत्र लिखकर मामले में आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया है। इसकी जानकारी सहायक निदेशक ने एडीजे-1 को भी दी है।
किशोरी का कहना है कि गैंगरेप के अभियुक्तों द्वारा केस उठाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उसे व उसके परिजनों को धमकी दी जा रही है। इधर, बार-बार आवेदन देने के बावजूद अब तक मामले में पुलिस की ओर से मामले में कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से सभी आरोपी गांव में सरेआम घूम रहे हैं।
25 जून को किशोरी से गांव के ही चार युवकों ने किया था सामूहिक दुष्कर्म
शौच के लिए निकली किशोरी से गांव के 4 युवकों ने 25 जून को दुष्कर्म किया थ। उसके बेहोश होने पर खेत में छोड़ कर सभी भाग निकले। किशोरी की मां गांव में ही एक शादी समारोह में गई थी। लौटने पर बेटी को घर में न देख खोजबीन शुरू की तो बगल के खेत में वह बेहोश मिली। होश आने पर उसने दुष्कर्म की जानकारी दी। बात गांव में फैल गई, तो दबंग आरोपियों ने मां-बेटी को गांव से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी। घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं होने व डर से वह घर में ही दर्द से कराहती रही। 3 दिन बाद 28 जून को उसने पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर गांव के ही चार युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया।