पटना में डूबते-डूबते बचे पूर्व मंत्री रामकृपाल यादव

78
PHOTO SOCIAL MEDIA

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रामकृपाल यादव बुधवार की रात दरधा नदी में डूबते-डूबते बचे। घटना तब हुई जब वे नाव’ में चढ़ रहे थे। बताया जाता है कि नाव में चढने के क्रम में अचानक उनका संतुलन बिगड़ा और वे 12 फीट की गहराई में जा गिरे। ग्रामीणों ने खींचकर उन्‍हें बचा लिया।

सांसद ने कहा कि वे तैरना भी नहीं जानते। संसदीय क्षेत्र का भ्रमण करने गए थे। उन्‍होंने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी भ्रमण की सूचना देने के बावजूद नहीं आए। प्रशासन ने भी नाव उपलब्ध नहीं कराया। उन्‍होंने बताया कि दर्जनों गांवों के घर-घर में तीन-चार फीट पानी लगा है। जनता पीड़ा में है। जिलाधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे हैं।