जदयू ने गिरिराज को दी कड़ी नसीहत, कहा-सरकार आलोचना नहीं, काम से चलती है

79

वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि सरकार ने जलजमाव को लेकर बेहतर प्रयास किए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काम करने में विश्वास रखते हैं। सरकार काम के आधार पर ही चलती है ना कि आलोचना के आधार पर। राजद नेता तेजस्वी के नो इंट्री वाले बयान पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि ये फालतू की बातें हैं। जदयू कहीं जाने वाला नहीं है। कुछ लोग केवल वाहवाही लेने के लिए अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं। तेजस्वी दिन में सपने देख रहे हैं। जदयू का राजद के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं उठता हैं।