निबंधन नियमावली लागू होने के पहले ही दिन हंगामा, पुलिस तैनात

105

निबंधन विभाग ने जमीन रजिस्ट्री के नई निबंधन नियमावली की अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी। इसके साथ ही जिले में भी नया निगम लागू हो गया। वहीं, इसका विरोध भी शुरू हो गया है। इसके विरोध में लोगों ने अवर निबंधक कार्यालय के सामने हंगामा किया। सभी अवर निबंधक संजय कुमार ग्वालिया का घेराव करना चाह रहे थे।

इस दौरान अवर निबंधक ने लोगों को समझाने हुए कहा कि राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। विभाग की ओर से आदेश दिया गया है कि अब नये नियम के अनुसार ही जमीन की रजिस्ट्री होगी। कहा कि अब एक भी जमीन की रजिस्ट्री पुराने नियम से नहीं हो सकेगी। इसके बाद भी हंगामे की अगुवायी कर रहे एक शख्स खुद को सत्ताधारी पार्टी का नेता बताते हुए इसका विरोध जारी रखा। इस बीच माहौल बिगड़ता देख अवर निबंधक ने मामले की जानकारी डीएम को दी। इसके बाद आनन-फानन में निबंधन कार्यालय में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। वहीं, पुलिस के आने की सूचना मिलते ही हंगामा कर रहे लोग वहां से चलते बने। बता दें कि नए नियम के मुताबिक अब वे ही जमीन बेच सकेंगे, जिनके नाम से जमाबंदी होगी।