बिहार के नगर विकास विभाग में जल्द बहाल होंगे 130 इंजीनियर

84

नगर विकास एवं आवास विभाग में अभी अभियंताओं की खासी कमी है। खासतौर से अवर और सहायक अभियंताओं की। ऐसे में राज्य और केंद्र की योजनाओं का काम प्रभावित हो रहा है। इन दिक्कतों को देखते हुए नियमित बहाली न होने तक विभाग सेवानिवृत्त अभियंताओं की बहाली कर रहा है। अभी 130 अभियंताओं को रखे जाने की तैयारी है। इनके आवेदनों की विजिलेंस क्लीयरेंस कराई जा रही है।

नगर विकास एवं आवास विभाग ने सेवानिवृत्त अवर अभियंता और सहायक अभियंताओं से संविदा बहाली के लिए आवेदन मांगे गए थे। आवेदन अगस्त तक लिए गए। विभाग को कुल 130 आवेदन प्राप्त हुए थे। खास बात यह है कि यह आवेदन सिर्फ बिहार ही नहीं यूपी, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश आदि राज्यों से भी आए। उन राज्यों के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त होने वाले अभियंता भी यहां सेवा देना चाहते हैं। उसके लिए वे लगातार विभाग के संपर्क में भी हैं।

सबसे पहले प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटिनी की गई और इनमें से 130 को सही पाया गया। फिर नगर विकास एवं आवास विभाग ने इन अभियंताओं के सर्विस रिकार्ड और उनके आचरण की जांच के लिए उनके मूल विभागों और निगरानी विभाग को लिखा है। सूत्रों की मानें तो कुछ अभियंताओं की रिपोर्ट विभाग को मिल चुकी है। बाकियों का इंतजार है। रिपोर्ट आते ही इन अभियंताओं को बहाल कर दिया जाएगा।