सड़क पर आए चार बाघ, बाइक सवार पर झपट्टा

73

बिजनौर के अफजलगढ़ में पिछले चार दिन में सड़क पर आने का सिलसिला जारी है। बताया जाता है कि दो दिन पहले भी बाघ जंगल से निकलकर अचानक सड़क पर आ गए, उसी दौरान वहां से निकल रहे एक बाइक सवार पर तो एक बाघ ने झपट्टा भी मारा, लेकिन बाइक सवार भाग निकला। सूचना होते ही सड़क पर भी आवागमन रुक गया था। वहीं बाघ की मौजूदगी के बाद कार्बेट प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए बाघ की निगरानी के लिए वनकर्मियों को तैनात कर दिया है।
पुरानी कालोनी तथा केंद्रीय कालोनी के बीच स्थित हनुमान मंदिर के पास सड़क पर एक साथ चार बाघ दिखने से राहगीर सकते में हैं। बाघ द्वारा अचानक जंगल से निकलकर सड़क पर आकर हमलावर रुख अख्तियार करने से इस रोड पर आवागमन प्रभावित है। बताया गया है कि दो दिन पहले विशालकाय बाघ ने हनुमान मंदिर से गुजर रहे बाइक सवार पर झपट्टा मारते हुए हमले का प्रयास किया था।

बाइक सवार ने गति बढ़ाते हुए मौके से भागकर बामुश्किल अपनी जान बचाई थी। शुक्रवार को भी सुबह करीब साढ़े दस बजे हनुमान मंदिर के पास सड़क पर एक साथ चार बाघों दिखने से हड़कंप मच गया। सड़क पर आवागमन कुछ देर के लिए पूरी तरह बाधित हो गया।

  1. सतर्कता बरतते हुए बाघ की निगरानी के लिए मौके पर नायाब अहमद के नेतृत्व में गठित वनकर्मियों का गश्ती दल तैनात कर दिया गया है।