UP : शाहजहांपुर में परिवार के साथ टंकी पर चढ़ी दुराचार पीडि़ता

73

कलान तहसील के एक गांव की दुराचार पीड़िता और उसका परिवार पानी की टंकी पर चढ़ गया। सभी लोग दुराचार के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे, क्योंकि आरोपी दुराचार के मुकदमे में समझौते के लिए दबाव बना रहे हैं। पुलिस से इस संबंध में शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब पुलिस को पूरे परिवार के टंकी पर चढ़े होने की जानकारी मिली तो सब वहां पहुंचे। पीड़ित परिवार को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर टंकी से उतारा गया। पुलिस तत्काल सभी को हिरासत में लेकर थाने ले गई और शांति भंग में चालान कर दिया।

21 सितंबर को की रात परौर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के साथ चार दबंगों ने सामूहिक दुराचार किया था। महिला अपने परिजनों के साथ 22 सितंबर को थाने गई, तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों से साठगांठ कर उल्टा पीड़िता व उसके परिजनों को थाने में बैठा लिया था। जब पीड़िता ने उच्चाधिकारी से शिकायत करने को कहा था, तब जाकर पुलिस ने चौबीस घण्टे बाद छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में किशनपाल सिंह, अनूप सिंह, अरुण, आशु को नामजद किया गया। पीड़िता का मेडिकल कराकर घर भेज दिया गया था। जानकारी होने पर पीड़िता अपर पुलिस अधीक्षक अर्पणा गौतम से मिली और परौर पुलिस की करतूतों के बारे में बताया। तब अपर पुलिस अधीक्षक ने मुकदमे में दुराचार की धारा बढ़ाने के निर्देश परौर पुलिस को दिये थे। उसके बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी।

कुछ समय बीतने के बाद आरोपी किशन पाल ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। अब आरोपी जमानत पर हैं। उसके बाद पुलिस अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार नही कर पाई और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़िता पर मुकदमे में फैसला करने का दवाब बना रहे हैं। फैसला न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि पुलिस व आरोपियों की साठगांठ के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कई बार पीड़िता ने आरोपियों के द्वारा दी गई धमकियों के सम्बंध में परौर थाने में शिकायत की, लेकिन इंसाफ न मिलने पर नाराज पीड़िता बुधवार सुबह परिवार समेत कलान के पाइप लाइन कॉलोनी स्थित पानी की टंकी पर आत्महत्या करने के लिये ऊपर चढ़ गई। यह नजारा देख राहगीरों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन हरकत में आया। कलान थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एक घण्टे हाई वोल्टेज ड्रामा चलने के बाद पुलिस कर्मियों ने सभी को पानी की टंकी से नीचे उतारा। उसी समय पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर थाने ले गई और सभी का शान्ति भंग में चालान कर दिया।