देवरिया पेट्रोल पंप के पास गुरुवार दोपहर एक बजे गृह मंत्री की सभा में जा रहे गोपालगंज के एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय की सरकारी कार की चपेट में एक मां-बेटी आ गई। हादसे में मां संपतिया देवी (55) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुत्री विद्या (38) गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा। बांस-बल्ले से सड़क को घेरकर आगजनी की। सभी मुआवजे की मांग कर रहे थे। उधर, घटनास्थल के आगे देवरिया चौक पर ट्रैफिक जाम होने के कारण गाड़ी में बैठे सभी लोग कार छोड़कर पटना जा रही बस से निकल गए। एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय ने बताया कि अचानक गाड़ी के सामने आ जाने के कारण हादसा हुआ और महिला की मौत हो गई। मेरी पूरी संवेदना उस परिवार से है। प्रशासन ने नियमानुसार मुआवजा उपलब्ध करा दिया है। मैं भी एक-दो दिनों में परिजनों से मिलकर हर संभव सहायता उपलब्ध कराउंगा।