शबाना आज़मी और जावेद अख़्तर की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, ज़ावेद ख़तरे से बाहर, शबाना अस्पताल में भर्ती

112

शबाना आज़मी के साथ-साथ उनके ड्राइवर को भी काफी चोटें आई हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आज़मी एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. बताया जा रहा है कि वो खालापुर टोल प्लाजा के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई. जिसके बाद यह हादसा हुआ. पुलिस के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है. इस हादसे में शबाना आज़मी को काफी चोट आई है जिसके बाद फौरन उन्हें एमजीएम हॉस्पिटल पनवेल में भर्ती कराया गया है.

शबाना आज़मी के साथ-साथ उनके ड्राइवर को भी काफी चोटें आई हैं. इस हादसे में शबाना आजमी का हाथ और चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया है. हालांकि कार में शबाना आज़मी के साथ उनके पति और गीतकार जावेद अख़्तर भी मौजूद थे लेकिन उन्हें चोट नहीं आई है.

घटनास्थल से आ रही तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा काफी बड़ा हुआ है. वहीं फोटो में देखा जा सकता है कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. ये हादसा आज शाम करीब 4 बजे हुआ.

17 जनवरी यानी कल ही जावेद अख़्तर का जन्मदिन था. जानकारी के मुताबिक बांद्रा में जावेद अख़्तर के 75वें जन्मदिन के अवसर पर बर्थडे पार्टी आयोजित की गई थी. पार्टी के बाद शबाना और जावेद दोनों अपने खंडाला वाले घर लौट रहे थे. लेकिन बीच में वो सड़क हादसे के शिकार हो गए.