बिहार ने रचा इतिहास, जल जीवन हरियाली को लेकर बनायी दुनिया की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला

107
बिहार: पूरे बिहार ने रविवार को कतारबद्ध होकर संकल्प  लिया कि वह जलवायु को बचाने के लिए पूरी तरह एकजुट है. गांधी मैदान से शुरू होकर पूरे राज्य में बनी मानव शृंखला में 5.16 करोड़ से अधिक लोग एक दूसरे का हाथ पकड़े आधा घंटा तक खड़े रहे.
दिन के 11:30 बजे से दोपहर 12  बजे तक लगी मानव शृंखला में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विधान  परिषद के कार्यकारी सभापति प्रो हारूण रशीद समेत राज्य सरकार के मंत्री और आला  अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया.
गांधी मैदान में मुख्यमंत्री के साथ  जल पुरुष राजेंद्र सिंह और यूएनइपी  के कंट्री हेड अतुल बगई भी इसके  हिस्सेदार बने. राज्य सरकार ने दावा किया है कि 18,034 किलोमीटर लंबी यह मानव शृंखला विश्व  की अब तक की सबसे लंबी मानव शृंखला है.
पूरे राज्य में मानव शृंखला की फोटोग्राफी कराने के लिए सात हेलीकॉप्टर लगाये गये थे. इनकी मदद से पटना, औरंगाबाद, बेगूसराय, सुपौल, गोपालगंज समेत कई जिलों में फोटोग्राफी करायी गयी. 11 हेलीकॉप्टर उड़ाने की योजना थी, लेकिन मौसम खराब होने से सात हेलीकॉप्टर ही उड़ पाये. इसके अलावा 100 ड्रोन से भी फोटोग्राफी करायी गयी.