Human chain in Bihar: जेल कर्मियों और कैदियों ने बनाई 60.5 km की कतार

101

बिहार में आयोजित मानव शृंखला के गवाह करोड़ों लोग बने। पर बिहार में कई किलोमीटर की एक ऐसी मानव शृंखला भी बनी जिसे आम लोगों ने नहीं देखा। यह मानव शृंखला कैदियों ने बनाई थी। राज्य के 59 जेलों में बंद 39857 कैदियों ने जेल के अंदर 54 किलोमीटर की मानव शृंखला बनाकर जल, जीवन, हरियाली के साथ नशामुक्ति का संदेश दिया।

जेलकर्मियों ने बनाई 6.5 किलोमीटर की मानव शृंखला
कैदियों के अलावा मानव शृंखला में जेल के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हुए। 3588 अधिकारियों-कर्मचारियों ने 6.5 किलोमीटर की मानव शृंखला बनाई। जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा के नेतृत्व में बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान हाजीपुर के 300 अधिकारियों-कर्मचारियों ने पीपा पुल पर 0.5 किलोमीटर की मानव शृंखला का निर्माण किया। बेऊर जेल के अंदर जहां अधीक्षक ने कैदियों के साथ वहीं जेलकर्मियों ने बाहरी परिसर में मानव शृंखला का निर्माण किया।