छपरा में बाल-बाल बचे कन्हैया कुमार, असामाजिक तत्वों ने काफिले पर किया हमला-कई घायल

11811

पटना: जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के काफिले पर शनिवार की सुबह असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया। घटना कन्हैया के सिवान से छपरा आने के क्रम में कोपा में हुई। हमले में कुछ लोगों के घायल होने के साथ कई गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। वारदात में कन्हैया को चोट नहीं आई है।

http://badaltahindustan.com/archives/8159

मामले में छपरा स्थित दहियावां टोला में जदयू सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह को हाउस अरेस्ट किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कन्हैया का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद इन्हें मुक्त कर दिया जाएगा।

Image may contain: 1 person, text

Image may contain: 1 person

No photo description available.