पटना. बिहार बोर्ड के इंटर की परीक्षा 3 फरवरी से शुरू होगी। ओएमआर सीट पर परीक्षार्थी की तस्वीर होगी। ऐसा परीक्षार्थी के बदले दूसरे व्यक्ति के परीक्षा देने से रोकने के लिए किया गया है। इस साल परीक्षा में 1205390 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
बिहार बोर्ड ने परीक्षा के संचालन के लिए कंट्रोल रूम बनाया है। बोर्ड ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी होने पर छात्र 612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही फैक्स नं. 612-2222575 पर भी सूचना भेजी जी सकती है।
उत्तर पुस्तिका के अनुसार बैठेंगे छात्र
परीक्षा कक्ष में छात्र रौल नंबर और उत्तर पुस्तिका के नं. के अनुसार बैठेंगे। उत्तर पुस्तिका पर पहले से ही छात्र के रॉल नंबर लिखे होंगे। इंटर की परीक्षा 3-13 फरवरी तक होगी। इसके बाद 17-24 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा ली जाएगी।