शहर के मोहनपुर रोड में ट्रक की चपेट में आने से DRM कार्यालय में कार्यरत महिला रेलकर्मी की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

113

समस्तीपुर:- जिला अंतर्गत मुसरीघरारी-समस्तीपुर मुख्य पथ पर मोहनपुर रोड स्थित यूनियन बैंक के समीप बुधवार की देर शाम अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला रेलकर्मी की मौत हो गई। वहीं बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतका की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदापट्टी निवासी स्व. राजेश कुमार झा की पत्नी आभा रानी (50) एवं घायल बाइक चालक की पहचान उनके चचेरे देवर विकास कुमार (23)के रूप में हुई है।

घर लौटते समय हुआ हादसा

बताया गया कि आभा रानी समस्तीपुर स्थित डीआरएम ऑफिस में लेखा लिपिक के पद पर कार्यरत थीं। बुधवार की शाम वह अपने चचेरे देवर के साथ बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रही थीं। इसी बीच मुसरीघरारी- समस्तीपुर मुख्य पथ पर यूनियन बैंक के पास समस्तीपुर से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी।

जिससे वह नीचे गिर गईं और फिर ट्रक चालक उन्हें कुचलते हुए भाग गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल देवर-भाभी को तत्काल एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात घायल महिला को समस्तीपुर भेजा गया।

पटना ले जाने के क्रम में मौत

समस्तीपुर से भी उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। पटना जाने के दौरान चकलालशाही के समीप उनकी मौत हो गई। वहीं घायल देवर की जान खतरे से बाहर बताई गई है।

पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतका का इकलौता पुत्र अमरदीप राजेश पुणे स्थित एक निजी कंपनी में अभियंता के पद पर कार्यरत है।