शाहीन बाग के तार पीएफआई से जुड़े, AAP और कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं का नाम उजागर

522

नई दिल्ली, प्रेट्र/आइएएनएस। पापुलर फ्रंट के खिलाफ ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की अब तक हुई जांच में चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। शाहीन बाग के धरने को लेकर कांग्रेस और आप के बड़े नेताओं की भूमिका शक के दायरे में आने से जांच की आंच उन तक पहुंच गई है।

पीएफआइ (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के पदाधिकारियों से पूछताछ में उनके दोनों पार्टियों के बड़े नेताओं से संबंध उजागर हुए हैं। आठ फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले आई इस जानकारी से राजनीतिक हलचल मच सकती है। उल्लेखनीय है ईडी पीएफआइ और भीम आर्मी से रिश्तों की भी पड़ताल कर रहा है।

आधा दर्जन पदाधिकारियों से पूछताछ

ईडी के सूत्रों के अनुसार केरल स्थित संगठन पीएफआइ के आधा दर्जन पदाधिकारियों से पूछताछ की गई। पीएफआइ की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परवेज अहमद ने आप के राज्य सभा सदस्य संजय सिंह से मुलाकात व कांग्रेस के उदित राज से एक रैली को लेकर बातचीत होने की बात स्वीकार की।