जनवरी का महीना खत्म होते ही मौसम में भी बदलाव साफ दिखाई देने लगा था. आधा फरवरी बाकी था, फिर भी लोगों ने पंखे चलाने शुरु कर दिए थें. ये मौसम भी अजीब होता है. सोते समय कंबल ओढ़ लो तो गर्मी लगती है और कंबल हटा दो तो ठंड महसूस होने लगती है.
पटना में भी मौसम का मिजाज गर्म होता जा रहा था. सुबह और शाम को छोड़ दे तो पंखे और एसी शुरु हो चुके थें लेकिन आज गुरुवार के दिन मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया. सुबह सुबह तो धूप खिली थी लेकिन दोपहर होते होते आकाश में बादल छा गए हैं. ऐसा लगता है जैसे कभी भी बारिश हो सकती है.
कब से शुरू होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के सूत्रों की मानें तो शनिवार से लेकर बुधवार तक हल्की बारिश हो सकती है. इस बारिश से तापमान में गिरावट और ठंड बढ़ जाएगी. इस दौरान अधिकतम तापमान भी 22 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
इसलिए हमारी सलाह है कि अभी ठंडे कपड़ों की पैकिंग न करें. कुछ दिन और इंतजार कर लें. कम से कम अभी 10 दिन और आपको इनकी जरुरत पड़ सकती है.